SPR (State Population Register) राज्य जनसंख्या पंजी यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण रिकॉर्ड हैं. इस रिकॉर्ड में मध्यप्रदेश के सभी नागरिकों की जानकारी होती हैं. SPR Samagra के अंतर्गत बहुत सारी सरकारी योजनाएँ होती हैं. आप समग्र आईडी के माध्यम से इन सभी सरकारी योजनाओं और सेवाओं के बारे में जान सकते हैं. और सभी योजनाओं और सेवाओं का लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं.
इस पोस्ट में SPR Portal के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई हैं. आप SPR Samagra Portal पर Login कैसे करेंगे. SPR Portal का यदि पासवर्ड भूल गए हैं तो उसे रिसेट कैसे करेंगे. इसकी पूरी प्रक्रिया दी गई हैं.
SPR Portal क्या है?
SPR Portal को समग्र डाटाबेस में उपलब्ध सभी परिवार एवं सदस्यों की जानकारी को संसोधन (अपडेट) से जुड़ी सेवाओं के लिए शुरू किया गया हैं. आप समग्र पोर्टल पर दी गई जानकारी को अपडेट करना चाहते हैं. तो इस पोर्टल के माध्यम से आसानी से आप विभिन्न जानकारी को अपडेट कर सकते हैं.
- सदस्य के नाम में संशोधन
- जन्मतिथि (DOB) में संशोधन
- लिंग (Gender) संशोधन
- वैवाहिक स्थिति
- आधार कार्ड
- बैंक विवरण
SPR Samagra Portal Login कैसे करें?
स्टेप 01 – SPR Samagra Portal Login करने लिए सबसे पहले ऑफिसियल पोर्टल https://spr.samagra.gov.in/ पर जाएँ.
स्टेप 02 – होम पेज पर आप ‘Login’ के विकल्प को सेलेक्ट करें.
स्टेप 03 – अब आप अपने यूजर नाम और पासवर्ड को दर्ज करके कैप्चा कोड को सही से भरें फिर ‘Login’ बटन को क्लिक करें.
SPR Samagra Portal का पासवर्ड रिसेट कैसे करें?
स्टेप 01 – SPR Samagra Portal का पासवर्ड रिसेट करने लिए सबसे पहले ऑफिसियल पोर्टल https://spr.samagra.gov.in/ पर जाएँ.
स्टेप 02 – होम पेज पर आप ‘Login’ के विकल्प को सेलेक्ट करें.
स्टेप 03 – अब आपको इस पेज पर ‘Forgot Password?’ के विकल्प को सेलेक्ट करना हैं.
स्टेप 04 – अब आपको अपना यूजर नाम और अपना मोबाइल नम्बर को दर्ज करें और कैप्चा कोड को सही से भरकर ‘Request PIN’ बटन को क्लिक करके आप अपने पासवर्ड को रिसेट कर सकते हैं.