समग्र पोर्टल मध्यप्रदेश राज्य सरकार के द्वारा शुरू किया गया एक ऑनलाइन प्लेटफार्म हैं. Samagra Portal MP की सहायता से मध्यप्रदेश राज्य के सभी निवासीयों को एक यूनिक Samagra ID जारी किया जाता हैं. समग्र आईडी पोर्टल का मुख्य उद्देश्य मध्यप्रदेश राज्य सरकार द्वारा संचालित की जाने वाली सभी सरकारी सेवाओं एवं योजनाओं को सुव्यवस्थित तरीके से मध्यप्रदेश के सभी नागरिकों तक पहुँचाना हैं.
समग्र आईडी के तहत मध्यप्रदेश राज्य के सभी निवासीयों का पंजीयन Samagra Portal पर होता हैं. और राज्य के सभी नागरिकों द्वारा दी गई जानकारी डेटाबेस Samagra ID Portal पर उपलब्ध होती हैं. आप मध्यप्रदेश के निवासी हैं. और अभी तक आपका समग्र आईडी नहीं बना हैं. तो जल्द से जल्द इस आईडी को पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करके बना लें. क्योंकि यह आपके लिए बहुत ही उपयोगी हैं. इससे सभी सरकारी सेवाओं और योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
समग्र आईडी क्या हैं?
समग्र आईडी Samagra Portal MP के द्वारा दी जाने वाली 9 अंकों की एक यूनिक संख्या होती हैं. जो मध्यप्रदेश राज्य के प्रत्येक नागरिक को प्रदान की जाती हैं. जैसे – देश के प्रत्येक नागरिक के पास उनका अपना आधार नम्बर होना जरुरी हैं. वैसे ही मध्यप्रदेश राज्य के सभी निवासी के पास उनका समग्र आईडी होना जरुरी हैं. इस आईडी की मदद से राज्य के सभी निवासी सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली सभी सरकारी सेवाओं एवं योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. समग्र आईडी दो तरह की होती हैं.
Samagra ID कितने प्रकार के होते हैं?
जब आप Samagra Portal पर अपना रजिस्ट्रेशन करते हैं. तो पोर्टल द्वारा दो प्रकार की Samagra ID प्रदान की जाती हैं. जिसमे पहली आईडी में 8 अंकों की संख्या होती जिसे परिवार समग्र आईडी कहा जाता हैं और दूसरी आईडी में 9 अंकों की संख्या होती हैं. इसे समग्र आईडी परिवार सदस्य कहा जाता हैं.
परिवार समग्र आईडी – इस आईडी में 8 अंकों की संख्या होती हैं. जो पुरे एक परिवार के लिए प्रदान की जाती हैं.
समग्र आईडी परिवार सदस्य – इस आईडी में 9 अंकों की संख्या होती हैं. यह आईडी परिवार में जितने भी सदस्य हैं. उनका रजिस्ट्रेशन परिवार के सदस्य के रूप में कराया जाता हैं. उनको प्रदान की जाती हैं. जो सदस्य परिवार के सदस्य के रूप में अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवाता हैं. उनको यह आईडी जारी नहीं किया जाता हैं.
Samagra ID कैसे बनाएँ?
मध्यप्रदेश राज्य के सभी निवासी समग्र पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके अपना Samagra ID बना सकते हैं. पोर्टल पर आईडी के लिए आप परिवार या सदस्य के रूप में पंजीकृत हो सकते हैं. अब आइए नई समग्र आईडी ऑनलाइन कैसे बनाते हैं. उसकी पूरी प्रक्रिया इस पोस्ट में दी गई हैं.
समग्र आईडी बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज़
- 10वीं की मार्कशीट
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- विकलांगता प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र (बच्चो के लिए)
- वोटर आईडी
परिवार समग्र आईडी कैसे बनाएँ?
स्टेप 01 – परिवार समग्र आईडी बनाने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल पोर्टल https://samagra.gov.in/ को ओपन करें
स्टेप 02 – होम पेज पर आपको ‘परिवार को पंजीकृत करें’ का विकल्प दिखाई देता हैं. उस पर क्लिक करें.
स्टेप 03 – अब अपने परिवार के मुखिया का मोबाइल नम्बर को दर्ज करके ‘ओटीपी जनरेट करें’ पर क्लिक करें. यह मोबाइल नम्बर आधार कार्ड से जुड़ा होना चाहिए.
स्टेप 04 – जो मोबाइल नम्बर आपने दर्ज किया हैं. उसपर एक OTP आता हैं. उसे दर्ज करें.
स्टेप 05 – अब आपके सामने परिवार समग्र आईडी रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाता हैं. इस फॉर्म में मांगी गई परिवार के मुखिया की सभी डिटेल्स को दर्ज करके मांगे गए दस्तावेज़ को अपलोड करें.
स्टेप 06 – रजिस्ट्रेशन सत्यापन के लिए रिक्वेस्ट OTP पर क्लिक करें. फिर मोबाइल नंबर आए उस OTP को दर्ज करें.
स्टेप 07 – सभी विवरण को ध्यानपूर्वक दर्ज करने के बाद कैप्चा कोड को दर्ज करके रजिस्ट्रेशन आवेदन फॉर्म को सबमिट करें.
स्टेप 08 – अगर आवेदन फॉर्म भरने में कोई त्रुटी नहीं हैं. तो आपका पंजियन आवेदन स्वीकार कर लिया जाता हैं. अब आप अपने परिवार के सदस्यों को इसमें जोड़ सकते हैं. आप इसे Print या Download कर सकते हैं.
परिवार के सदस्यों को कैसे जोड़े?
स्टेप 01 – परिवार के सदस्यों को जोड़ने के लिए पहले ऑफिसियल पोर्टल https://samagra.gov.in/ को ओपन करें
स्टेप 02 – होम पेज पर आपको ‘सदस्य पंजीकृत करें’ का विकल्प दिखाई देता हैं. उस पर क्लिक करें.
स्टेप 03 – अब अपने परिवार के मुखिया का मोबाइल नम्बर को दर्ज करे जो समग्र आईडी से लिंक हैं ‘ओटीपी जनरेट करें’ पर क्लिक करें.
स्टेप 04 – आपके मोबाइल नम्बर पर एक OTP आएगा उसे दर्ज करके ‘ओटीपी सत्यापित करें’ के बटन को क्लिक करें.
स्टेप 05 – अब आपके परिवार के समग्र आईडी का पूरा डिटेल ओपन हो जाता हैं. यहाँ पर आपको ‘परिवार के सदस्यों को जोड़े’ का विकल्प दिखाई देता हैं. जिसमे दो आप्शन हैं.
- सदस्य जोड़ें पांच वर्ष तक (आधार के बिना)
- सदस्य जोड़े (आधार के साथ)
आप जिस सदस्य का नाम जोड़ना चाहते हैं. उसके अनुसार इस आप्शन में से सेलेक्ट करें.
स्टेप 06 – आपके सामने सदस्य रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाता हैं. इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरकर आवश्यक दस्तावेज़ को अपलोड करें. फिर ‘सदस्य जोड़े’ बटन को क्लिक करें.
स्टेप 07 – सदस्य का नाम सफलतापूर्वक जुड़ जाता हैं. इसी प्रक्रिया से आप और भी नाम जोड़ सकते हैं.
स्टेप 08 – अब आपके सामने परिवार के सभी सदस्यों की लिस्ट दिखाई देती हैं. सभी सदस्य को रजिस्टर्ड करने के लिए ‘सदस्य पंजीकृत करें’ के बटन पर क्लिक करें. आपका पंजीयन आवेदन सफलतापूर्वक हो जाता हैं.
Samagra ekyc कैसे करें?
आपने पहले ही अपना समग्र आईडी बना लिया हैं. और अभी तक ekyc नहीं किया हैं. तो यहाँ पर दी गई प्रक्रिया को अपनाकर Samagra ID का ekyc कर सकते हैं.
स्टेप 01 – Samagra ekyc के लिए सबसे पहले ऑफिसियल पोर्टल https://samagra.gov.in/ को ओपन करें.
स्टेप 02 – होम पेज पर आपको ‘e-KYC और भूमि लिंक करें’ का विकल्प दिखाई देता हैं. उस पर क्लिक करें.
स्टेप 03 – अब सदस्य का समग्र आईडी को दर्ज करके ‘खोजें’ पर क्लिक करें.
स्टेप 04 – अब आप अपने आधार verification के माध्यम से e-KYC की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं. और अपने profile को अपडेट भी कर सकते हैं.
समग्र कार्ड प्रिंट / डाउनलोड करें
स्टेप 01 – समग्र कार्ड प्रिंट / डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल पोर्टल https://samagra.gov.in/ को ओपन करें.
स्टेप 02 – होम पेज पर आपको ‘समग्र परिवार कार्ड प्रिंट करे’ / ‘समग्र सदस्य कार्ड प्रिंट करे’ का विकल्प दिखाई देता हैं. उस पर क्लिक करें.
स्टेप 03 – अब यहाँ पर आप परिवार आईडी / समग्र सदस्य आईडी को दर्ज करके कैप्चा कोड को सही से भरकर ‘कार्ड प्रिंट करें’ पर क्लिक करें.
समग्र आईडी कैसे निकालें (Samagra ID Search) मोबाइल नंबर से
स्टेप 01 – Samagra ID Search करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल पोर्टल https://samagra.gov.in/ को ओपन करें
स्टेप 02 – होम पेज पर आपको समग्र आईडी जाने सेक्शन में ‘मोबाइल नंबर से’ का विकल्प दिखाई देता हैं. उस पर क्लिक करें.
स्टेप 03 – अब सदस्य का मोबाइल नम्बर को दर्ज करके सदस्य के आयु वर्ग का चुनाव करें. और फिर सदस्य के नाम के पहला दो अक्षर को दर्ज करें.
स्टेप 04 – कैप्चा कोड को सही से दर्ज करके ‘देखे’ बटन पर क्लिक करें. आपके सामने सदस्य का समग्र आईडी का विवरण ओपन हो जाता हैं.
समग्र प्रोफाइल कैसे अपडेट करें
अगर आप अपने प्रोफाइल में कोई बदलाव अपडेट करना चाहते हैं. तो ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर “अपनी प्रोफाइल अपडेट करें” के विकल्प को सेलेक्ट करें. फिर अपनी समग्र आईडी को दर्ज करके अपने प्रोफाइल को अपडेट कर सकते हैं.
समग्र आईडी के लाभ
- समग्र आईडी की जरुरत राज्य के सभी प्रकार के प्रमाण पत्रों को बनवाने में पड़ती हैं.
- राज्य के सभी सरकारी नौकरियों के ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपके पास समग्र आईडी होनी चाहिए.
- राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली सभी जनकल्याणकारी योजनओं के लाभ प्राप्त करने के लिए आपके पास समग्र आईडी होना आवश्यक हैं.
- आपके पास समग्र आईडी हैं. तो आपको सरकारी सेवाओं एवं योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए बार – बार आवेदन करने की जरुरत नहीं पड़ती हैं.
- समग्र आईडी एक विश्वसनीय पहचान प्रदान करती हैं. यह सभी सरकारी सेवाओं एवं योजनाओं के उपयोग के लिए सक्षम बनाती हैं.
Samagra शिक्षा स्कॉलरशिप योजना
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र के बेहतर और अच्छी शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति योजना मध्यप्रदेश राज्य सरकार द्वारा चलाई जाती हैं. इस योजना के लाभ प्राप्त करने के लिए आप समग्र पोर्टल पर जाकर स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
बीमा लाभ
कम आय वर्ग के लिए मध्यप्रदेश राज्य सरकार कई प्रकार की बीमा योजना चलाती हैं. दुर्भाग्यपूर्ण घटना होने पर समग्र पोर्टल के तहत उसके परिवार को बीमा योजना का लाभ प्रदान किया जाता हैं.
दिव्यांग के लिए योजना
समग्र आईडी के तहत दिव्यांग और मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली निम्नलिखित योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
- सामाजिक सुरक्षा संवेदनशील पेंशन योजना
- मंदबुद्धि बहुविकलांग को आर्थिक सहायता
- इंदिरागांधी राष्ट्रीय निशक्तजन पेंशन योजना
वरिष्ट नागरिक पेंशन योजना
वरिष्ट नागरिक समग्र पोर्टल के उपयोग करके सरकार द्वारा चलाई जाने वाली सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
- सामाजिक सुरक्षा वृद्धास्थ पेंशन योजना
- इंदिरागांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना
- सामाजिक सुरक्षा CWSN पेंशन योजना
महिला कल्याण योजना
मध्यप्रदेश राज्य सरकार ने महिलाओं के उत्थान के लिए कई योजनाएं शुरू किया हैं. सभी योजनाओं का लाभ समग्र आईडी के तहत प्राप्त किया जा सकता हैं.
- कन्या अभिभावक पेंशन योजना
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना
- मुख्यमंत्री विवाह प्रोत्साहन योजना
समग्र पोर्टल हेल्पलाइन
स्टेट आई.टी. सेंटर
47-ए, अरेरा हिल्स,
भोपाल -460211, मध्य प्रदेश
Helpline Number – 0755- 2700800
E-Mail – [email protected]